आगजनी वारदात

माता मंदिर स्थित अंबेडकर नगर मल्टीकंपलेक्स में रात करीबन 3:00 से 4:00 के बीच में अज्ञात लोगों ने 8 से 10 गाड़ियों में आगजनी वारदात को अंजाम दिया जिसे वहां पर रह वासियों की गाड़ियों में आग लग गई थाना कमला नगर द्वारा बताया गया कि आग लगने की विवेचना जारी है रहवासियों ने बताया कि कोहरा होने के कारण किसी को देख नहीं पाए जब धुआं उठा तो लोगों को पता चला कि गाड़ियों में आग लगी हुई है 8 से 10 लोग वहां से भागते हुए नजर आए मगर किसी का चेहरा भी रह वासियों मैं नहीं दे पाया तत्काल थाना कमला नगर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुरैना किया और गाड़ियों को जांच का आदेश दिया फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है थाना कमला नगर ने बताया कि विवेचना चल रही है जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा